googleNewsNext

Kota Factory Season 2: वापस आ रहे हैं सभी के प्‍यारे 'जीतू भैया'!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 30, 2021 23:06 IST2021-08-30T23:05:48+5:302021-08-30T23:06:19+5:30

 

कोटा में एक बार फिर से जीतू भैया की क्लास लगने वाली है। जी हां, कोटा फैक्ट्री के दूसरे सीजन के स्ट्रीमिंग की तारीख का खुलासा कर दिया गया है। जीतू भैया इस बार नए तरीके से एस्पिरेंट्स को ज्ञान देते नजर आएंगे। इस बार जीतू भैया एस्पिरेंट्स को ज्ञान देते हुए कहते हैं कि- ये सपना-वपना बोलना छोड़ो एम (उद्देश्य) देखना शुरू करो। सपने देखे जाते हैं, एम अचीव किए जाते हैं।