googleNewsNext

KBC 12: नाजिया नसीम के बाद IPS अफ़सर मोहिता शर्मा बनीं सीजन की दूसरी करोड़पति

By स्वाति सिंह | Updated: November 12, 2020 22:03 IST2020-11-12T22:01:42+5:302020-11-12T22:03:59+5:30

सोनी टीवी का लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' दिल्ली की नाजिया नसीम के बाद अब मोहिता शर्मा के रूप में दूसरी करोड़पति मिलने जा रही हैं। मोहिता शर्मा पेशे से एक आईपीएस अफसर हैं वह आने वाले एपिसोड में 1 करोड़ रुपये जीतेंगे। दरअसल, 'केबीसी 12' का एक प्रोमो रिलीज हुआ है, इस प्रोमो में हॉट सीट पर मोहिता शर्मा से अमिताभ बच्चन 1 करोड़ रुपये के लिए ध्यान से खेलने के लिए कहते हैं। अमिताभ कहते हैं, 'ये प्रश्न है 1 करोड़ रुपये का। बहुत होशियारी के साथ खेलिएगा'।