googleNewsNext

बस्तर की अनूपा दास बनीं KBC 12 की तीसरी करोड़पति

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: November 24, 2020 10:14 IST2020-11-24T08:06:44+5:302020-11-24T10:14:58+5:30

केबीसी के 12 वें सीजन में तीसरी करोड़पति बनने वाली महिला का नाम सामने आया है। अनूपा दास टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन करोड़पति बनने वाली तीसरी कंटेस्टेंट बन गई हैं। पंचपथ चौक निवासी अनूपा दास अब सात करोड़ रुपये के लिए आखिरी सवाल का सामना करेंगी। कार्यक्रम का प्रसारण 25 नवंबर को होगा। शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है, जिसमें शो के होस्ट अमिताभ बच्चन अनूपा से 7 करोड़ का सवाल पूछते हैं।

टॅग्स :कौन बनेगा करोड़पतिKaun Banega Crorepati-KBC