Birthday Special Video: जब हिंदी नहीं आने की वजह से कैटरीना को बॉलीवुड फिल्म से निकाला गया
By आदित्य द्विवेदी | Updated: July 16, 2018 20:44 IST2018-07-16T20:44:38+5:302018-07-16T20:44:38+5:30
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ…खूबसूरत चेहरा, तराशी हुई बॉडी, दिलकश अंदाज, बे�..
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ…खूबसूरत चेहरा, तराशी हुई बॉडी, दिलकश अंदाज, बेहतरीन डांस मूव्स ये पहचान है उनकी। कैटरीना का जन्म 16 जुलाई 1983 को हांगकांग में हुआ था। उनकी मां सुजैन जहां इंगलैड से बिलॉग करती हैं, वहीं उनके पिता मोहम्मद कैफ मूलत कश्मीर से हैं। कैटरीना जह बेहद छोटी थी, तभी उनके माता-पिता के बीच तलाक हो गया। वो सात भाई-बहन में चौथे नंबर पर आती हैं। साल 2003 में कैजाद गुस्ताद की फिल्म ‘बूम’ से कैटरीना ने बॉलीवुड में कदम रखा था। तब से लेकर अब तक वो लगातार बॉलीवुड में सक्रिय हैं। तो आइए उनके 35वें जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बात बताते हैं।

















