googleNewsNext

कपिल शर्मा पर टूटा दुखों का पहाड़, ये अकेलेपन का दोस्त भी साथ छोड़ गया

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 19, 2018 20:47 IST2018-01-19T20:46:54+5:302018-01-19T20:47:53+5:30

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं । साल 2017 कपिल के लिए कई बड़ी मुश्कि...

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं । साल 2017 कपिल के लिए कई बड़ी मुश्किलें लाया और उनके करियर को बदलकर चला गया । पिछले साल कपिल का सुनील ग्रोवर के साथ ऐसा विवाद हुआ कि उनका सुपरहिट शो द कपिल शर्मा शो बंद हो गया । शो बंद होने के बाद कपिल डिप्रेशन में चले गए । इतना ही नहीं वो हैदराबाद जाकर अपना इलाज करवा कर भी आए हैं । इसके बाद कपिल की फिल्म फिरंगी भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई । 

वहीं पिछले काफी वक्त से खबरें है कि कपिल जल्द ही टीवी पर वापसी करेंगे । वहीं हाल ही में खबरें आई है कि कपिल टीवी पर नहीं लौट रहे हैं कपिल पर दुखों का पहाड़ टूट गया है । दरअसल कपिल का करीबी और उनका खास दोस्त जंजीर इस दुनिया में नहीं रहा है । कपिल के पालतू कुत्ते का नाम जंजीर था । खबर के मुताबिक 9 साल के जंजीर ने 17 जनवरी को जुहू के डॉ. स्वाली क्लिनिक में दम तोड़ दिया । कपिल अपने इस कुत्ते को प्यार के जेंजो बुलाया करते थे हाल ही में जंजीर की गली के कुछ कुत्तों से लड़ाई हो गई थी। इस दौरान जंजीर बुरी तरह से घायल हो गया था । बाद में इलाज के दौरान जंजीर की बॉडी में इंफेक्शन हो गया । जिसके बाद उसकी मौत हो गई । बता दें कि कपिल का यही एक साथी है जो उनके साथ अकेलेपन में भी रहा है।

 

टॅग्स :कपिल शर्मासुनील ग्रोवरKapil SharmaSunil Grover