Itni Shakti Hame Dena Daata की सिंगर Pushpa Pagdhare आर्थिक तंगी से बेहाल, PM मोदी से लगाई ये गुहार!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 12, 2021 20:56 IST2021-08-12T20:55:51+5:302021-08-12T20:56:20+5:30
कोरोना महामारी ने हमसे हमारे अपने ही नहीं छीने बल्कि जिंदगी में वो दिन भी दिखा दिए, जिसकी किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की थी. 'इतनी शक्ति हमें देना दाता' गाने को आपने स्कूल में प्रार्थना के समय जरूर सुना होगा. इस गाने को अपनी सुरीली आवाज सिंगर पुष्पा पगधरे ने दी थी, जो आज आर्थिक संकट का सामना कर रही हैं. फिल्म अंकुश का पॉपुलर गाना इतनी शक्ति हमें दे ना दाता की सिंगर पुष्पा पगधरे पाई-पाई को मोहताज हैं. 80 साल की सिंगर पुष्पा को भले ही राज्य सरकार की तरफ से 3,150 रुपए मिलते हैं. लेकिन इतने कम रूपये में उन्हें अपनी जिंदगी गुजारने में बड़ी जद्दोजहद करनी पड़ती है. सिंगर पुष्पा इन दिनों मुंबई के माहिम में मच्छीमार कॉलोनी में किराए के घर में रह रही हैं.

















