googleNewsNext

'हिंदी मीडियम' के सीक्वल में एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार इरफान खान, देखें वीडियो

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: February 9, 2018 17:11 IST2018-02-09T17:05:25+5:302018-02-09T17:11:17+5:30

फिल्म हिंदी मीडियम में इरफान की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया था। अब लीजिए एक बार फिर से इरफान �..

फिल्म हिंदी मीडियम में इरफान की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया था। अब लीजिए एक बार फिर से इरफान अपना जलवा दिखाने आ रहे हैं। जी हां, खबर है कि फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल बनने जा रहा है । इस फिल्म में पिछली की बार की तरह ही इरफान खान ही नजर आएंगे। इरफान फिल्म में लीड रोल में होंगे। वहीं खबरों की माने तो इस सीक्वल फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर नहीं होंगी। 

जो कि पहले पार्ट में नजर आई थी। हाल ही में सबा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल बनने जा रहा है। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हूं। आशा करती हूं कि मैं और इरफान दोबारा से साथ में काम कर पाएं। एक लीडिंग रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में इरफान और सबा की बेटी का रोल करने वाली नन्ही एक्ट्रेस दिशिता सहगल भी इस सीक्वल में नहीं होगी। 

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पिया जो कि पहले पार्ट में पांच साल की थी अब वो 15 साल की हो गई है। सीक्वल में भी वही कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म की कहाई बिल्कुल फ्रेश होगी जो कि एजूकेशन सिस्टम से जुड़ी होगी। फिल्म पर अगस्त से काम शुरू किया जा सकता है। फिलहाल देखते हैं कि आखिर कौन कौन इस बार फिल्म में होता है जानिए कौन सी फिल्म के सीक्वल में धमाल मचाएंगे इरफान खान। 

टॅग्स :इरफान पठानबॉलीवुड गॉसिपIrfan Pathanbollywood news