अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी का गाना घमंड कर हुआ रिलीज़
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: December 24, 2019 16:26 IST2019-12-24T15:57:52+5:302019-12-24T16:26:20+5:30
अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' का तीसरा गाना 'घमंड कर' रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने गाया है। गाने के लिरिक्स ने अनिल वर्मा ने लिखे हैं और गाने को म्यूजिक भी सचेत और परंपरा ने दिया है।

















