googleNewsNext

अजय देवगन की फिल्म तान्‍हाजी का गाना घमंड कर हुआ रिलीज़

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: December 24, 2019 16:26 IST2019-12-24T15:57:52+5:302019-12-24T16:26:20+5:30

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' का तीसरा गाना 'घमंड कर' रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने गाया है। गाने के लिरिक्स ने अनिल वर्मा ने लिखे हैं और गाने को म्यूजिक भी सचेत और परंपरा ने दिया है।

टॅग्स :तानाजी: द अनसंग वॉरियरअजय देवगनकाजोलTanhaji The Unsung WarriorAjay DevgnKajol