फिल्मी चुस्की में देखें एंटरटेनमेंट जगत की सारी चटपटी खबरें
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 24, 2018 20:22 IST2018-01-24T20:21:13+5:302018-01-24T20:22:48+5:30
संजय लीला भंसाली की फिल्म "पद्मावत" को सिनेमाघर में देखने के बाद सबसे ज्यादा निराशा उन लोगों को ह�..
संजय लीला भंसाली की फिल्म "पद्मावत" को सिनेमाघर में देखने के बाद सबसे ज्यादा निराशा उन लोगों को होगी जिन्होंने इसके खिलाफ कुछ नेताओं और कुछ नेता टाइप लोगों के उकसाने पर गुंडाए और तोड़फोड़ की एक लाइन में कहें तो भंसाली की नई फिल्म राजपूती आन-बान-शान की गौरव गाथा है। बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता और निर्देशक सुभाष घई का आज (24 जनवरी) जन्मदिन है। 3 दिनों में 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने चीन में की 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई, तोड़े कई रिकॉर्ड। पद्मावत की रिलीज़ के पहले विघ्नहर्ता की शरण में पहुंची दीपिका पादुकोण। बिग बॉस कंटेस्टेंट प्रिंस नरूला ने अपनी गर्लफ्रेंड युविका चौधरी के साथ की सगाई।

















