Priyanka Chopra ने WHO के डॉक्टर्स से पूछा 'क्या Coronovirus हवा के जरिए फैलता है ? सुनिए जवाब
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: March 25, 2020 17:42 IST2020-03-25T17:42:51+5:302020-03-25T17:42:51+5:30
PM Modi ने भारत में 21 दिन का लॉकडाउन करने का आदेश दिया है. इस खतरनाक कोरोनावायरस (Covid-19) से अब तक देश में 11 जान जा चुकी हैं. इसी बीच बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने कोरोनावायरस को लेकर लोगों के Myths तोड़ने की कोशिश की है. Actress Priyanka Chopra ने अपने पति Nick Jonas के साथ (WHO)के डॉक्टर्स के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर एक discussion किया . इस दौरान उन्होंने फैन्स द्वारा पूछे गए सवालों को डॉक्टर्स के सामने रखा. डॉक्टर्स ने भी लोगों के सवालों का जवाब दिया.

















