googleNewsNext

Kangana Ranaut के ऑफिस को BMC ने तोड़ा , एक्ट्रेस ने महाराष्ट्र सरकार को बताया 'बाबर'

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: September 9, 2020 14:01 IST2020-09-09T14:01:27+5:302020-09-09T14:01:27+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुंबई आने से पहले ही पाली हिल स्थित कंगना के ऑफिस र पर बीएमसी की जेसीबी चल गई है। बीएमसी कर्मचारियों ने उनके दफ्तर को तोड़ना शुरू कर दिया है। इस बीच कंगना ने ट्वीट कर बीएमसी कर्मचारियों की तुलना बाबर और उसकी सेना से की है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या हो गई। ये पाकिस्तान है। बकौल कंगना मैं कभी गलत नहीं थी, ये मेरे दुश्मन बार-बार साबित करते हैं। यही वजह है कि मेरा मुंबई अब पीओके बन चुका है।दूसरी तरफ, कंगना के वकील ने बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। महाराष्ट्र सरकार ने फैसला किया है कि वह कंगना के ड्रग कनेक्शन की जांच करेगी ।

टॅग्स :कंगना रनौतबृहन्मुंबई महानगरपालिकाKangana RanautBMC