मलयालम एक्ट्रेस भावना ने लिए 7 फेरे, प्रियंका ने ऐसे दी बधाई
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 22, 2018 21:25 IST2018-01-22T21:24:38+5:302018-01-22T21:25:19+5:30
पॉपुलर मलयालम एक्ट्रेस भावना मेनन ने सोमवार को डायरेक्टर नवीन कृष्णन के साथ सात फेरे लिए। दोनों...
पॉपुलर मलयालम एक्ट्रेस भावना मेनन ने सोमवार को डायरेक्टर नवीन कृष्णन के साथ सात फेरे लिए। दोनों ने त्रिशूर के थिरूवामबदी मंदिर में शादी की। न्यूली मैरिड कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। भावना ने गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी के साथ टेंपल ज्वैलरी पहनी है। दुल्हन के इस लिबास में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

















