Badla Movie Review: जानिए अमिताभ और तापसी की फिल्म को किसने कितने दिए स्टार और क्या कहते हैं क्रिटिक्स
By मेघना वर्मा | Updated: March 9, 2019 09:15 IST2019-03-09T09:15:02+5:302019-03-09T09:15:02+5:30
सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी सस्पेंस थ्रिलर ड्रामा 'बदला' आप थिएटर में रिलीज हो गई है। फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू लीड रोल में हैं। मूवी के ट्रेलर से साफ हो गया था कि फैंस को जबरदस्त सस्पेंस मिलने वाला है, जो कि हुआ भी है।

















