Chehre Teaser Review: अमिताभ -इमरान की ‘चेहरे’के टीजर में फिर नहीं दिखी रिया
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: March 11, 2021 18:27 IST2021-03-11T18:26:52+5:302021-03-11T18:27:32+5:30
अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म 'चेहरे' का टीजर (Chehre Teaser) रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा हो गई है। यह फिल्म 9 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के 45 सेकेंड के टीजर में हमें अनु कपूर, इमरान हाशमी और अमितभ बच्चन की आवाजें सुनाई देते हैं। वही चेहरे के टीज़र से रिया चक्रवर्ती फिर से गायब है। कैसा है टीजर जानतें है इस वीडियो में

















