googleNewsNext

मोदी सरकार टैक्स चोरों को सजा दिलाने में कितनी तेज है? जानकर खुश हो जाएंगे तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप

By रंगनाथ सिंह | Published: March 11, 2021 08:17 PM2021-03-11T20:17:59+5:302021-03-11T20:19:09+5:30

Taapsee Pannu और Anurag Kashyap समेत कुछ अन्य लोगों पर भारत के आयकर विभाग (Income Tax) द्वारा 100 घण्टे से ज्यादा समय तक चली छापेमारी की मीडिया और सोशलमीडिया पर काफी चर्चा हुई। तापसी और अनुराग के समर्थकों ने आरोप लगाया कि उन दोनों के बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ आलोचनात्मक बयान देने के कारण यह छापेमारी करायी गयी है। जब पत्रकारों ने यही सवाल वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से पूछा तो उन्होंने कहा कि साल 2013 में भी 'इन्हीं लोगों' पर छापे मारे गये थे लेकिन तब किसी ने हल्ला नहीं मचाया था। हालाँकि तापसी पन्नू ने ट्विटर पर साफ किया कि साल 2013 में उनपर मारे गये आयकर छापे की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। लोकमत के नेशनल एडिटर हरीश गुप्ता अपने ताजा ब्लॉग में आयकर विभाग द्वारा टैक्स चोरी के मामलों और उनमें हुई सजा से जुड़े उन आंकडो़ं की याद दिलायी है जिन्हें खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सार्जवनिक किये थे। क्या कहते हैं ये आंकड़े? यह जानने के लिए वीडियो अंत तक जरूर देखें।

टॅग्स :अनुराग कश्यपतापसी पन्नूनरेंद्र मोदीनिर्मला सीतारमणAnurag Kashyaptaapsee pannuNarendra Modinirmala sitharaman