googleNewsNext

Ajay Devgn की कविता सिपाही सुन रो पड़े Akshay Kumar, भारतीय जवानों को दी श्रद्धांजलि

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 27, 2021 17:35 IST2021-07-27T17:35:07+5:302021-07-27T17:35:29+5:30

 

अभिनेता अजय देवगन अपनी फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म में उन्होंने एयरफोर्स अफसर की भूमिका निभाई है. ऐसे में उन्होंने करगिल विजय दिवस पर शहीद सैनिकों को एक कविता के जरिए खास श्रद्धांजलि दी. अजय देवगन की इस कविता को सुनकर अभिनेता अक्षय कुमार का भी दिल भर आया. अजय देवगन ने सिपाही कविता के जरिए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी है.

टॅग्स :अजय देवगनअक्षय कुमारAjay DevgnAkshay Kumar