googleNewsNext

19 साल बाद फिर साथ आए सलमान खान और संजय लीला भंसाली

By अजीत कुमार सिंह | Updated: June 7, 2019 14:02 IST2019-06-07T14:02:53+5:302019-06-07T14:02:53+5:30

करीब 19 साल बाद सलमान खान और संजय लीला भंसाली एक साथ काम करते नजर आएंगे..संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' में दोनों एक साथ करेंगे काम..फिल्म 'इंशाअल्लाह' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है..यह फिल्म साल 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होगी..फिल्म में आलिया भट्ट भी अहम भूमिका में है..आलिया भट्ट की संजय लीला भंसाली के साथ यह पहली फिल्म है..इससे पहले  संजय-सलमान की जोड़ी फिल्म 'हम दिल दे चुके हैं सनम' में देखी गई थी

टॅग्स :सलमान खानआलिया भट्टSalman KhanAlia Bhatt