googleNewsNext

नहीं रहे अभिनेता चंद्रशेखर वैद्य, 98 साल की उम्र में ली अंतिम सांस!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 16, 2021 13:55 IST2021-06-16T13:55:15+5:302021-06-16T13:55:25+5:30

 

बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आ रही है 50 और 60 के दशक के मशहूर अभि‌नेता रहे चंद्रशेखर का 98 साल‌ की उम्र में मुम्बई में अपने अंधेरी स्थित घर में आज सुबह करीब 7 बजे निधन हो गया. वे लम्बे समय से बीमार थे. उन्होंने 50 के दशक में कई फिल्मों में बतौर हीरो काम किया था और बाद में एक चरित्र अभिनेता के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. उनका पूरा नाम चंद्रशेखर वैद्य था.चंद्रशेखर ने पॉपुलर टीवी शो रामायण में सुमंत का किरदार निभाया था. वे टीवी एक्टर शक्त‍ि अरोड़ा के नाना हैं.

टॅग्स :बॉलीवुड गॉसिपbollywood news