लाइव न्यूज़ :

AllNewsPhotosVideos
बुराड़ी कांड

बुराड़ी कांड

Burari death case, Latest Hindi News

दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की रहस्यमयी परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस को एक ही घर से दस शव फंदे पर लटके मिले और इनकी आंख पर पट्टी बंधी हुई थी। जबकि 77 वर्षीय एक महिला का शव फर्श पर पड़ा हुआ था। मृतकों में दो नाबालिग भी थे। मृतकों की पहचान नारायण देवी (77), उनकी बेटी प्रतिभा (57) और दो पुत्रों भवनेश (50) तथा ललित भाटिया (45) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि भवनेश की पत्नी सविता (48) और उनके तीन बच्चे मीनू (23), नीतू (25), और ध्रुव (15) भी मृत पाये गये है। ललित की पत्नी टीना (42) और उनका 15 वर्षीय बेटा शिवम भी मृत पाया गया। उन्होंने बताया कि प्रतिभा की बेटी प्रियंका (33) भी फंदे से लटकी मिली। उसकी पिछले महीने सगाई हुई थी और उसकी इस वर्ष के अंत में शादी होने वाली थी। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा राजधानी के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत की जांच करेगी। मकान की तलाशी के दौरान पुलिस को कुछ हाथ से लिखे नोट मिले है जो परिवार द्वारा कुछ धार्मिक प्रथा का पालन किये जाने की ओर इशारा कर रहे है। पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में बुराड़ी पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला अपराध शाखा को सौंप दिया गया है।
Read More