बिग बॉस 13 की तैयारियां इन दिनों जोर शोर चल रही हैं। हर रोज शो से जुड़ी खबरें सामने आ जाती है। इस बार भी इस शो को सलमान खान ही होस्ट करेंगे। शो को हर तरह से नए फ्लेवर के साथ पेश किए जाने की कोशिश भी जा रही है। शो के सेलेब्स प्रतियोगियों के नामों पर चर्चा भी अभी से शुरू हो गई है। खबरों की मानें को भोजपुरी सिनेमा की सुपर स्टार रानी चटर्जी इस पर घर के अंदर नजर आ सकती हैं।
खबरों की मानें को रानी का बिग बॉस में आना लगभग तय सा माना जा रहा है। स्पॉटबाय की रिपोर्ट के मुताबिक रानी चटर्जी को बिग बॉस के घर में लाने की तैयारी मेकर्स बीते दो सालों से प्रयास कर रहे हैं। लेकिन शेड्यूल बिजी की वजह से वह अब तक शो में नहीं आ पाई हैं।
लेकिन अब रानी ने टाइम निकालकर शो के लिए हां कर दी हैं। रानी बिग बॉस के लिए जमकर तैयारी भी कर रही हैं। हाल ही में रानी ने कई बोल्ड फोटोशूट भी कराए हैं। आए दिन एक्ट्रेस के जिम के फोटो भी सामने आते रहते हैं।