बिग बॉस 13 इस बार नंबर नंबर शो बन गया है। हाल ही में घर के अंदर पहुंचकर सलमान खान ने घरवालों के साथ केक काटा है। इस बार सीजन में पहली बार बहुत कुछ पहली बार देखने को मिल रहा है। ऐसे में इस बार बिग बॉस शो के हिट होने में एक बड़ा रोल इस सीजन में आने वाले नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स हैं, जिन्हें दर्शक चाहकर भी इग्नोर नहीं कर पा रहे हैं।
फिनाले से पहले शो के अंदर एक नया ट्विस्ट देखने को मिला है। इस टेढ़े ट्विस्ट का नाम है BB एलीट क्लब. बिग बॉस में पहली बार एलीट क्लब इंट्रोड्यूस किया गया है। इसके लिए सबसे पहले असीम रियाज और शहनाज गिल को मौका मिला था।
जिसका मेंबर बनने का सबसे पहले मौका असीम या शहनाज में से किसी एक कंटेस्टेंट को मिला।असीम ने शहनाज को पछाड़कर एलीट क्लब के मेंबर बन गए हैं।