'वो जहर देता', बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना का वीडियो, दुल्हन के लिबास में दिखीं एक्ट्रेस
By संदीप दाहिमा | Published: August 6, 2024 02:58 PM2024-08-06T14:58:24+5:302024-08-06T15:02:50+5:30
Himanshi Khurana Video Woh zeher deta toh: बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, इसमें हिमांशी खुराना दुल्हन की ड्रेस में नजर आ रही हैं, एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही आसिम रियाज के साथ ब्रेकअप का ऐलान किया था, हिमांशी खुराना और आसिम रियाज की प्यार की शुरुआत बिग बॉस सीजन 14 से हुई थी।
Himanshi Khurana Video:बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, इसमें हिमांशी खुराना दुल्हन की ड्रेस में नजर आ रही हैं, एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही आसिम रियाज के साथ ब्रेकअप का ऐलान किया था। हिमांशी खुराना और आसिम रियाज की प्यार की शुरुआत बिग बॉस सीजन 14 से हुई थी।
शो के बाद दोनों ने तीन साल तक डेट भी किया इसके बाद दोनों अलग हो गए थे, हाल ही में हिमांशी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बैकग्राउंड में आवाज आती है, "वो जहर देता तो पूरी दुनिया की निगाह में आ जाता, तो ये किया की मुझे वक्त पर दवाएं नहीं दी"।
लेटेस्ट वायरल वीडियो में एक्ट्रेस हिमांशी खुराना पंजाबी ब्राइडल लुक में नजर आ रही हैं उन्होंने लाल रंग का सलवार-सूट पहना है और मांग टीका और लाल चूड़ा पहना हुआ है, हिमांशी के फैंस कमेंट कर रहे हैं की ये वह यह आसिम रियाज को लेकर कह रही हैं। हाल ही में आसिम रियाज टीवी के चर्चित शो खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आ रहे थे, फिहाल आसिम खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 से बाहर हो गए हैं।