सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स भारत में अपने एलईडी टीवी कारोबार में मजबूती लाएगी। इससे कंपनी को भारतीय बाजार के अनुरूप नवोन्मेषी उत्पाद पेश करने और ग्राहकों को सस्ते वित्तीय समाधान उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
सैमसंग इंडिया कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू पुल्लन ने कहा, ‘‘ हम टीवी श्रेणी में 30 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ा ब्रांड बने रहेंगे। हमारी योजना हमारे संपूर्ण बाजार हिस्सेदारी में मजबूती लाने की है।’’
कंपनी इस श्रेणी में इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और कृत्रिम मेधा जैसे नए आधुनिक फीचर जोड़ने पर निवेश कर सकती है।