आईफोन को मात देने के लिए गूगल पिक्सल 8 और 8 प्रो लॉन्च, इस डेट से होगी भारत में प्री-ऑर्डर डिलीवरी
By आकाश चौरसिया | Published: October 4, 2023 01:12 PM2023-10-04T13:12:01+5:302023-10-04T13:15:02+5:30
गूगल ने कहा है कि गूगल 8 और 8 प्रो एप्पल के आईफोन और सैमसंग की एस सीरीज को कड़ी टक्कर देने जा रहा है। वहीं, इस बार कैमरे के मेगा पिक्सल को भी बढ़ा दिया है।
नई दिल्ली:गूगल अपने पहले से मार्केट में मौजूद पिक्सल सीरीज को नया रूप देने जा रहा है। अब कंपनी ने पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही गूगल ने कहा है कि जिन्होंने पहले से ऑर्डर किए उन्हें 5 अक्टूबर तक मोबाइल मिल सकेंगे।
साथ ही कंपनी के अनुसार पिक्सल 8 और 8 प्रो आने से एप्पल के आईफोन और सैमसंग की एस सीरीज को कड़ी टक्कर मिलेगी।
गूगल पिक्सल सीरीज में पहले आ चुकी पिक्सल 7 मोबाइल की तरह ही इस बार पिक्सल 8 और 8 प्रो का डिजाइन वैसा ही रखा है। इसका प्रोसेसर टेंसर जी 2 से टेंसर जी 3 में बदला गया है। गूगल 8 और प्रो सीरीज में कंपनी ने टाइटन एम 2 चिप के जरिए इसे अपग्रेड किया है।
गूगल पिक्सल 8 सीरीज की रैम 8 जीबी एलपीडीडीआर 5 एक्स है और 128 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज का स्पेस मौजूद है। जबकि पिकस्ल 8 प्रो की रैम 128 जीबी और इंटरनेल स्टोरेज 512 जीबी स्पेस में मार्केट में उपलब्ध होगा।
इस बार कंपनी ने पिक्सल 8 और 8 प्रो में पहली बार एंड्राइड 14 का भी इस्तेमाल किया है। वहीं, दोनों फोन पर पानी को बेअसर करने के लिए आईपी 68 रेटिंग भी दी गई।
गूगल पिक्सल 8 में 6.2 इंच की एफएचडी और ओएलईडी डिस्पले जिसका रिफ्रेश रेट 60 से 120 हर्ट्ज है। वहीं, पिक्सल 8 प्रो में 6.7 इंच की एलटीपीओ के साथ ओएलईडी डिस्पले दी गई है जिसमें रिफरेश रेट 1 से 120 हर्ट्ज दिया गया है।
दूसरी तरफ कैमरे की क्षमता को बढ़ाते हुए गूगल पिक्सल 8 में 50 एमपी फ्रंट और 12 मेगा पिक्सल रियर कैमरा दिया है। दूसरी तरफ पिक्सल 8 प्रो में 50 मेगा पिक्सल मुख्य सेंसर के साथ 48 अल्ट्रावाइड कैमरा और 48 मेगा पिक्सल के साथ टेलीफोटो कैमरा ग्राहकों को मिलेगा। इस बार दोनों वेरिएंट में सेल्फी के लिए 10.5 मेगा पिक्सल कैमरा दिया है।
पिक्सल 8 और प्रो में 4 हजार 500 का बैटरी बैकअप उपलब्ध है। लेकिन, एक कमी ये है कि इन मोबाइल में पहले की तरह एडेप्टर मौजूद नहीं रहेगा जिसके लिए ग्राहकों को अलग से परचेज करना होगा। गूगल पिक्सल 8 की बाजार कीमत 59 हजार रुपये है और पिक्सल 8 प्रो की मार्केट प्राइस 74 हजार रुपये है।