लाइव न्यूज़ :

जवानी में हर लड़के-लड़की से होती हैं ये 6 गलतियां, आने वाले कई साल कर देती हैं बर्बाद

By गुलनीत कौर | Published: January 15, 2019 9:52 AM

कुछ लोगों को पैसे जोड़ने की बिलकुल भी आदत नहीं होती है। ये लोग जितना कमाते हैं, उतना खर्च भी कर लेते हैं। ऐसे में जरूरत पड़ने पर इनके पास पैसा नहीं होता। फिर दूसरों के आगे हाथ फैलाने पड़ते हैं।

Open in App

हमारी जिन्दगी हमारे हाथ ही होती है। हम चाहें तो इसे अच्छी बना सकते हैं। और अगर गलत चीजों का चयन करेंगे, तो यह बुरी बन जाती है। आप अपने लिए किन चीजों और कैसे लोगों का चयन कर रहे हैं, इसके बाद ही आपकी लाइफ में खुशी या दुख आता है। इसलिए अपनी पसंद को सही रखें और अपने लिए सही चीजें ही चुनें। लेकिन फिर भी जाने अनजाने में हम अपने लिए कई गलत चीजें चुन लेते हैं और यह हमारा कितना नुकसान करती हैं, हम जान भी नहीं पाते हैं। यहां हम आपको 6 ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आने वाले कुछ सालों में आपके लिए बड़े नुकसान के रूप में सामने आएंगी। आप चाहें तो अभी इनसे पीछा छुड़ा सकते हैं। ताकि आने वाला कल अच्छा हो।

1) सोशल मीडिया

मानें या ना मानें, लेकिन यह सोशल मीडिया आपका सबसे बड़ा दुश्मन है। हम घंटों सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों, करीबियों के साथ वक्त बिताते हैं लेकिन यह भूल जाते हैं कि जिंदगी का असली मजा साथ में बैठकर समय बिताने से है। सोशल मीडिया पर एक कमरे में बंद होकर बैठना खुशी नहीं देता। यह केवल मानसिक तनाव को बढ़ाता है। इसलिए ऑनलाइन दुनिया छोड़ें और ऑफलाइन होकर जिंदगी के कुछ मजे ले लें।

2) बुरा रिलेशनशिप

रिश्ता प्यार का हो, दोस्ती का या ऑफिस में कर्मचारी का, अगर यह बुरा है तो जल्द से जल्द इससे बाहर आने की कोशिश करें। खासतौर पर अगर आपकी लव लाइफ बर्दाश्त के बाहर हो रही है और आपको लगता है कि अब आगे कोई फ्यूचर नहीं है तो इस तरह के रिश्ते को खत्म करना ही समझदारी है। लंबे समय तक बुरे रिश्ते में रहने से मानसिक तनाव बढ़ता है और सेहत पर इसका बहुत बुरा असर होता है। 

3) सेविंग ना करना

जिंदगी का कोई भरोसा नहीं कब कोई बड़ा दुख आ जाए। अचानक परिवार में पैसे की जरूरत पड़ सकती है। इसलिए पहले से ही तैयारी कर लेनी चाहिए। कुछ लोगों को पैसे जोड़ने की बिलकुल भी आदत नहीं होती है। ये लोग जितना कमाते हैं, उतना खर्च भी कर लेते हैं। ऐसे में जरूरत पड़ने पर इनके पास पैसा नहीं होता। फिर दूसरों के आगे हाथ फैलाने पड़ते हैं। ऐसा आपके साथ ना हो इसलिए पहले ही पैसा कहीं इन्वेस्ट या सेव करें।

4) परिवार को समय ना देना

करियर जरूरी है, हम मानते हैं। जॉब में सफलता पाना, सबसे आगे निकालना, अगर आप ऐसा करने में सफल हुए तो आपके परिवार वाले और दोस्त ही खुश होंगे। लकिन अगर अपनी जॉब से थोड़ा समय निकालकर आप उन्हें दें तो वे और भी ज्यादा खुश होंगे। करियर और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाना जरूरी है। नहीं तो बाद में पछतावा होगा कि जिंदगी की दौड़ में परिवार को समय नहीं दे पाए।

यह भी पढ़ें: प्यार में मिला है धोखा तो निराश ना हों, अरेंज्ड मैरिज करने के इन 5 फायदों को जानकर होगी खुशी

5) खुद की जरूरतों को इग्नोर करना

परिवार और दूसरों की जरूरतों को पूरा करते करते हम खुद को भूल जाते हैं। मानते हैं कि जिम्मेदारियां बहुत हैं। अपने लिए समय नहीं बचता है। लेकिन जरूरी चीजों की लिस्ट में कहीं ना कहीं अपना नाम भी रखें। खुद से प्यार करें, खुद को खुश रखें, तभी आप दूसरों को भी खुश रख सकते हैं। खुद का ख्याल रखना और समय से खुद की जरूरतों को पूरी करना आपको मानसिक रूप से भी स्वस्थ बनाता है।

6) दोस्तों की राह पर चलना

किसी को आदर्श मानते हुए उसकी राह पर चलना और फिर सफलता पाना एक अच्छी बात है। लेकिन यहां भी लक्ष्य आपका खुद का होना चाहिए। लक्ष्य किसी और का, तरीका भी उसका, बिलकुल उन्हीं की तरह बनने की कोशिश ना करें। जिस तरह हाथों की पाँचों उंगलियाँ बराबर नहीं होती, ऐसे ही आप किसी और जैसे नहीं बन सकते। अपनी एक अलग पहचान बनाएं। वरना आने वाले सालों में आप खुद को खो देंगे। 

7) देर हो गई

इन सब बातों के बाद अगर आप सोचें कि अब देर हो गई और अब कुछ बदल नहीं सकता, तो यहां आपकी सोच भी गलत है। जिस समय आपको अपनी भूल का एहसास हो, तभी से उसे सुधारने की कोशिश करनी चाहिए। उसे ठीक करें, उसकी जगह नई कोशिश करें और खुद की लाइफ को नया मोड़ दें तो आने वाले आपके कई साल अच्छी हो जाएंगे। 

टॅग्स :रिलेशनशिप टिप्सप्रेरणादायक
Open in App

संबंधित खबरें

फील गुड1200 रुपये की नौकरी छोड़ी, अब चलाती हैं 9800 करोड़ की कंपनी, जानिए कौन है यह सुपरवुमन

भारतDelhi Police: 9 साल पहले दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए एसआई ने शाम के भोजन को कहा ना, देखें वीडियो

रिश्ते नातेNational Boyfriend Day 2023: बॉयफ्रेंड डे पर इन खूबसूरत मैसेज को भेजकर करें प्यार का इजहार

रिश्ते नातेफ्रेंडशिप डे 2023: बेहतर दोस्त बनने में आपकी मदद करेंगे ये 5 टिप्स, आजमाकर देखें

रिश्ते नातेपार्टनर संग हो रही बहसबाजी के बीच भूलकर न करें ये 5 काम, बिगड़ सकता है आपका रिलेशनशिप

रिश्ते नाते अधिक खबरें

रिश्ते नातेRaksha Bandhan 2023: राखी की रस्म के दौरान भाइयों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, जानें सबकुछ

रिश्ते नातेIndependence Day 2023: अपने परिवार के साथ अनोखे तरीके से मनाएं स्वतंत्रता दिवस, जानें कैसे

रिश्ते नातेHappy Friendship Day 2023: दोस्ती और प्यार का प्रतीक ‘फ्रेंडशिप डे’, संजीव जुनेजा ने कहा- बेहद अटूट रिश्ता है, जो अपनों से भी बढ़कर होता...

रिश्ते नातेअसफल रिलेशनशिप से सीखने चाहिए ये 5 मूल्यवान सबक, आगे नहीं होगी कोई दिक्कत

रिश्ते नातेआपके रिलेशनशिप को प्रभावित कर सकते हैं ये 5 सामान्य व्यक्तिगत मुद्दे, जानें इनके बारे में