राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार ( 8 फरवरी) को इशारा किया कि वह दक्षिण-पश्चिम महाराष्ट्र में माढा संसदीय सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। शरद पवार ने साफ तौर पर तो कुछ नहीं कहा लेकिव ये कहा कि उनकी पार्टी के कुछ सहयोगी इस बात पर जोर दे रहे हैं कि वह इस बार दक्षिण-पश्चिम महाराष्ट्र में माढा संसदीय सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं।
शरद पवार ने कहा, उनकी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं थी लेकिन उन्होंने कहा कि वह उनकी मांग पर विचार करेंगे। शरद पवार ने यह बात लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन क्षेत्रों की समीक्षा करने के लिए पार्टी की एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद संवाददाताओं से यह बात की।
शरद पवार माढा से चुनाव लड़ने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा, ''बैठक के दौरान, कुछ पार्टी नेताओं और माढा के वर्तमान सांसद ने जोर दिया कि मैं (माढा से) चुनाव लडूं।''
शरद यादव ने कहा, ''मैंने अब तक कोई निर्णय नहीं किया है और मेरी (चुनाव लड़ने की) कोई इच्छा नहीं है लेकिन पार्टी के कुछ नेताओं ने स्पष्ट कहा है कि जिस तरह से वे मेरे नीतिगत फैसलों को मानते हैं, मुझे भी उनके निर्णय का सम्मान करना चाहिए।''
शरद पवार इस समय राज्यसभा सदस्य हैं। यह संसदीय क्षेत्र सोलापुर जिले में आता है और इस समय राकांपा के वियजसिंह मोहिते पाटिल इस सीट से लोकसभा सदस्य हैं।