लाइव न्यूज़ :

यूपी में विधानसभा चुनावः कांग्रेस ने 5 प्रत्याशी घोषित किए, इमरान मसूद के भाई और पीएल पुनिया के बेटे को टिकट

By भाषा | Updated: September 3, 2019 20:52 IST

हमीरपुर उपचुनाव के लिये 23 सितंबर को मतदान होगा और 27 सितंबर को मतगणना होगी। चार सितंबर नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है और पांच सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। सात सितंबर नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तिथि है। 

Open in App
ठळक मुद्दे समाजवादी पार्टी ने हमीरपुर सीट से मनोज कुमार प्रजापति को अपना उम्मीदवार घोषित किया था।लोकसभा चुनाव में मिलकर लड़ने वाली सपा और बसपा विधानसभा चुनाव में एक-दूसरे खिलाफ मैदान में होंगी।

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए।

पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी बयान के अनुसार गनगोह विधानसभा सीट से नोमान मसूद (इमरान मसूद के भाई), लखनऊ कैंट से दिलप्रीत सिंह, माणिकपुर से रंजन पाडे, प्रतापगढ़ से नीरज त्रिपाठी और जैदपुर से तनुज पुनिया (छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया) को उम्मीदवार बनाया गया है।

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से देवती कर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है। 

कांग्रेस पार्टी ने पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया को जैदपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा इमरान मसूद के भाई नोमान मसूद को गंगोह विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। 

हमीरपुर उपचुनाव: कांग्रेस ने हरदीपक निषाद को उम्मीदवार घोषित किया

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये रविवार को हरदीपक निषाद को अपना उम्मीदवार घोषित किया। भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंह चंदेल को हत्या मामले में दोषी पाये जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जिसके चलते इस सीट पर उपचुनाव होना है।

पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये हरदीपक निषाद की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है।" वहीं, समाजवादी पार्टी ने इस सीट से मनोज कुमार प्रजापति को अपना उम्मीदवार घोषित किया था।

लोकसभा चुनाव में मिलकर लड़ने वाली सपा और बसपा विधानसभा चुनाव में एक-दूसरे खिलाफ मैदान में होंगी। बसपा ने हमीरपुर सीट से नौशाद अली को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। हमीरपुर उपचुनाव के लिये 23 सितंबर को मतदान होगा और 27 सितंबर को मतगणना होगी। चार सितंबर नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है और पांच सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। सात सितंबर नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तिथि है। 

टॅग्स :इंडियाकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)समाजवादी पार्टीबीएसपी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की जनसभा, उप्र कांग्रेस नेताओं के साथ प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल की बैठक

भारतकौन हैं मोहम्मद मुकिम?, सोनिया गांधी को पत्र लिखकर ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास के नेतृत्व पर उठाए सवाल

विश्वडोनाल्ड ट्रंप ने लॉन्च किया 'गोल्ड कार्ड' वीजा प्रोग्राम, अमेरिकी नागरिकता पाने के लिए देने होंगे 10 लाख; जानें क्या है ये

भारतVIDEO: लोकसभा में अमित शाह का तीखा वार! बोले– "दो बड़े बोलें तो बीच में मत बोलो...", विपक्ष रह गया सन्न!

भारतकांग्रेस की हार की वजह ईवीएम या मतदाता सूची नहीं, राहुल गांधी का नेतृत्व?, अमित शाह ने संसद में कहा-पूरी दुनिया में भारतीय लोकतंत्र की छवि धूमिल कर रहे, वीडियो

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा