प्रोटेस्ट कर रहे लाहौर के छात्रों की तस्वीरें-वीडियो वायरल, देखिए क्या है इनकी मांग
By धीरज पाल | Updated: November 22, 2019 16:32 IST2019-11-22T16:25:38+5:302019-11-22T16:32:46+5:30

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्याल (JNU) के बाद पाकिस्तान के लाहौर में छात्र विरोध प्रदर्शन कर रह रहे हैं।

छात्र अपनी मांग को लेकर जगह-जगह गाना गाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिनकी तस्वीरें और वीडियो पर वायरल हो रही हैं।

सोशल मीडिया पर रविवार को पाकिस्तान के लाहौर में फैज़ लिटरेरी फेस्टिवल के समापन के बाद छात्रों के एक समूह ने 'सरफ़रोशी की तमन्ना’ गाना गाया।

इसके साथ ही लोगों से 29 नवंबर को उनके एकजुटता मार्च में शामिल होने का आग्रह किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

छात्रों को कवि फैज अहमद फैज की जयंती की स्मृति में आयोजित साहित्यिक समारोह के दौरान "आजादी, पढ़ने की आजादी और अपने साथी को चुनने की आजादी की मांग" करते हुए दिखाई दिए।


ये सारी तस्वीरें Progressive Students Collective के फेसबुक पेज से ली गई हैं।

छात्र-छात्राएं 29 नवंबर को एकजुटकता मार्च निकलाने के लिए सोशल मीडिया पर #StudentsNotSlaves #StudentsSolidarityMarch कैंपन चला रहे हैं।

















