तस्वीरें: मैक्सिकन मॉडल वनेसा पोन्स डी ल्योन ने मारी बाजी, मिस वर्ल्ड 2018 का ताज किया अपने नाम
By ललित कुमार | Updated: December 9, 2018 14:13 IST2018-12-09T14:13:10+5:302018-12-09T14:13:10+5:30

8 दिसम्बर को चीन के सान्या शहर में इस कार्यक्रम के दौरान मिस वर्ल्ड 2018 का खिताब मैक्सिकन मॉडल वनेसा पोन्स डी ल्योन ने अपने नाम किया और इस ताज को पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने वनेसा को पहनाया।

क्सिकन मॉडल वनेसा का जन्म 7 मार्च 1992 को हुआ था, 26 साल की उम्र में वनेसा ने मिस वर्ल्ड 2018 का खिताब जीता है।

बता दें वनेसा ने 5 मई 2018 को मिस मैक्सिको का खिताब भी अपने नाम किया था।

वनेसा सोशल वर्क में भी बहुत सक्रीय हैं, वे नेनेमी नाम के स्कूल को बच्चों को पढ़ाती हैं।

वनेसा ने यूनिवर्सिटी ऑफ गुवानाजु आटो से इंटरनेशनल कॉमर्स में डिग्री ली है।

वनेसा मॉडलिंग के अलावा वॉलीबॉल खेलना और पेंटिंग करना बेहद पसंद हैं।

बता दें मिस वर्ल्ड 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व करने पहुंचीं अनुकृति वास भी टॉप 30 में शामिल हुईं थी।

वनेसा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

ब्लैक कलर की इस बिकीनी में वनेसा बेहद हॉट लग रही हैं।

















