Photos: पाकिस्तान पहुंचे सिद्धू कुछ इस अंदाज में आए नजर

By रामदीप मिश्रा | Updated: November 28, 2018 16:41 IST2018-11-28T16:41:10+5:302018-11-28T16:41:10+5:30

Next

नवजोत सिंह सिद्धू करतारपुर साहिब कॉरिडोर के शिलान्यास में पाकिस्तान गए हुए हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार तो इसका शिलान्यास किया।

सिद्धू ने शिलान्यास कार्यक्रम में इमरान खान की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं।

उन्होंने कहा कि इमरान मेरा यार है और आज इसकी कोशिशों के कारण ही सिखों को इतना बड़ा तोहफा मिला है। उन्होंने इमरान खान की तारीफ करते हुए कविता भी पढ़ी।

सिद्धू के मुताबिक, दोनों देशों को नफरत और आपसी दूरियां मिटाकर आगे बढ़ना होगा।

शिलान्यास कार्यक्रम में एक फिल्म दिखाई गई, जिसमें जिन्ना से लेकर नवजोत सिंह सिद्धू के बयानों को दिखाया गया।

कार्यक्रम में सिद्धू ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर आगे बढ़ने के लिए इमरान खान की जमकर तारीफ की।

कार्यक्रम में पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा भी मौजूद रहे।