ईरान-अमेरिका तनावः 'शहीद हज्ज कासिम' और 'अबू महदी' मिसाइल का परीक्षण, 1400 किमी तक हमला करने में सक्षम, see pics

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 20, 2020 18:00 IST2020-08-20T18:00:30+5:302020-08-20T18:00:30+5:30

Next

ईरान ने अमेरिका के साथ जारी तनाव के बीच दो नयी मिसाइलों का अनावरण किया है।

सरकारी टीवी ने बताया कि अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को ईरान के राष्ट्रीय रक्षा उद्योग दिवस पर इन मिसाइलों अनावरण किया।

इन मिसाइलों का नाम ईरान के दिवंगत जनरल कासिम सुलेमानी और इराक के मिलिशिया नेता दिवंगत अबू मेहदी अल-मुहंदिस के नाम पर रखा गया है, जिनकी जनवरी में बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अमेरिकी हवाई हमले में मौत हो गई थी।

अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी 'फारस' के अनुसार ''शहीद हज्ज कासिम'' सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है, जो 1400 किलोमीटर तक हमला करने में सक्षम है।

सरकारी टीवी ने कहा कि शहीद ''अबू महदी'' नौसैन्य क्रूज मिसाइल है, जो 1,000 किलोमीटर तक वार कर सकती है।

इसके अलावा ईरान ने बृहस्पतिवार को ही अपने उन्नत ड्रोनों के लिये चौथी पीढ़ी के हल्के टर्बो-फैन इंजनों का भी अनावरण किया है।

ईरानी नौसेना ने छोटी और लंबी दूरी तक प्रहार करने में सक्षम स्वदेशी क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया।

उसने बताया कि छोटी और लंबी दूरी की तट से समुद्र और समुद्र से समुद्र में मार करने वाली मिसाइलों को तटीय लॉन्चर और नौसैनिक जहाज से दागा गया और उन्होंने बड़ी सटीकता के साथ लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेदा।