यहां से सलमान खान ने सीखा तीन उंगलियां दिखाना?
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 8, 2018 20:24 IST2018-04-08T20:23:37+5:302018-04-08T20:24:15+5:30

सलमान ने लेल से छूटने के बाद अपने फैंस से रूबरू होने आए तो तीन उंगलियां दिखाकर इशारा किए।

तीन उंगली के इशारे का अमेरिकी लेखक सुजान कलिंस ने उपन्यास 'द हंगर गेम्स' उल्लेख मिलता है। (तस्वीरः वायरल स्टफ से)

उपन्यास के पेज नंबर 24 और पेज नंबर 61 में उपन्यास के किरदार के तीन उंगलियों का इशारा करते और उसके क्या मायने हैं।

इस उपन्यास पर 'द हंगर गेम्स' नाम की फिल्म बनी है।

यह फिल्म उपन्यास से ज्यादा चर्चित है। इस उपन्यास पर धारावाहिक भी बन चुके हैं।

दोनों में ही संबंधित किरदार तीन उंगलियां दिखाने का इशारा करते देखे जाते हैं।

तीन उंगलियां दिखाने का मतलब- 'फाइट बैक (फिर से लड़ूंगा)। मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए आपका धन्यवाद, प्रशंसा और ढेर सारा प्यार।'


ऐसे में अगर सलमान की तीन उंगलियों की प्रेरणा द हंगर गेम्स ही था तो सलमान ने महज तीन उंगलियां दिखाकर इतनी बातें एक साथ कह दीं।

इससे पहले भी मुश्किल वक्त से निकलने पर सलमान ये इशारा कर चुके हैं।

















