लॉकडाउन में घरवालों का पेट भरने के लिए साइकिल पर सब्जी बेच रही थी लड़की, पुलिस ने गिफ्ट की मोपेड, देखें वायरल तस्वीरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 13, 2020 15:24 IST2020-05-13T15:24:28+5:302020-05-13T15:24:28+5:30

Next

असम के डिब्रूगढ़ की लड़की जनमोनी गोगोई की फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें वह लॉकडाउन के दौरान अपने घर का पालन पोषण करने के लिए साइकिल पर सब्जी बेच रही है। (फोटो सोर्स- लोकमत डॉट कॉम)

जब पुलिस को जनमोनी गोगोई नाम की इस युवती और उसके घर की हालत के बारे में पता चला तो पुलिस ने उसे मोपेड गिफ्ट की है। (फोटो सोर्स- लोकमत डॉट कॉम)

पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि जगमोनी गोगोई साइकिल पर सब्जी बेचकर अपने परिवार का पेट पालती थी। इसके बाद पुलिस ने जगमोनी के आत्म सम्मान और उनकी सोच से प्रेरित होकर उन्हें यह गिफ्ट भेट किया है। (फोटो सोर्स- लोकमत डॉट कॉम)

जनमोनी गोगोई असम के डिब्रूगढ़ जिले के सफकती घोगोरा गांव की रहने वाली हैं। जो कि यहां पर लॉकडाउन के बीच भी सब्जी बेच रही हैं। (फोटो सोर्स- लोकमत डॉट कॉम)

जनमोनी गोगोई के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और उनके घर का खर्चा भी जनमोनी द्वारा बेची गई सब्जियों से मिलने वाले पैसों से ही चलता है। (फोटो सोर्स- लोकमत डॉट कॉम)

जनमोनी गोगोई अब यह उपहार पाकर बेहद खुश हैं। (फोटो सोर्स- लोकमत डॉट कॉम)

जगमोनी की साइकिल पर सब्जी बेचने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और सोशल मीडिया पर लोग असम पुलिस को सैल्यूट कर रहे हैं। (फोटो सोर्स- लोकमत डॉट कॉम)

लॉकडाउन के बीच लोगों की मदद करते हुए पुलिस की लगातार फोटोज वायरल हो रही है। (फोटो सोर्स- लोकमत डॉट कॉम)

पुलिस कई जगह कोरोना वायरस संक्रमण के बीच लोगों से लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सख्त कदम उठाते हुए भी दिखी है। (फोटो सोर्स- लोकमत डॉट कॉम)

कई जगहों पर लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने कई तरह के कदम उठाए हैं। (फोटो सोर्स- लोकमत डॉट कॉम)