गर्मियों में इन हिल स्टेशन पर मनाए अपना वीकेंड, दिल्ली से थोड़ी ही दूरी पर स्थित हैं, देखें तस्वीरें

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 13, 2018 16:57 IST2018-03-13T16:57:21+5:302018-03-13T16:57:21+5:30

Next

इस वीकेंड आप उत्तराखंड के देहरादून के पास स्थित चकराता हिल स्टेशन का रुख कर सकते हैं।

भरतपुर किलों और संग्रहालयों के लिए जाना जाता है, लेकिन इसके अलावा भरतपुर का पक्षी अभ्यारण्य और भरतपुर का गंगा मंदिर सबसे फेमस है

मुक्तेश्वर में चौली की जाली (पहाड़ी), भालू गाड वाटर फॉल, मुक्तेश्वर धाम आदि देखने को मिलेगा।

सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट, कसौली क्लब और लॉरेंस स्कूल कसौली के कुछ प्रसिद्द पर्यटन स्थल है जो विश्व में भी प्रसिद्द हैं।

अलवर में फतहगंज गुम्बद, पुर्जन विहार, सिटी पैलेस, विजय मंदिर झील महल, जय समन्दर झील, कुंडला आदि जगहों पर घूमने का मजा ले सकते है