दिवाली और धनतेरस से पहले एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने ट्रेडिशनल लुक में शेयर की तस्वीरें
By संदीप दाहिमा | Updated: October 24, 2019 15:18 IST2019-10-24T15:18:37+5:302019-10-24T15:18:37+5:30

Diwali और Dhanteras से ठीक पहले Naagin 3 से फेमस हुई एक्ट्रेस surbhi jyoti ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है।

त्योहारों के समय जब Diwali और Dhanteras आने वाला है ऐसे में सुरभि ज्योति का ये ट्रेडिशनल अवतार तेजी से वायरल हो रहा है।

सुरभि ज्योति के फैंस उनके इस लुक को बहुत पसंद कर रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर सुरभि ज्योति कुछ तस्वीरों में अपना पल्लू संभालती नजर आ रही हैं।

जल्दी ही सुरभि ज्योति बॉलीवुड में एंट्री करने वाली है।

सुरभि इस फिल्म में पंजाबी सिंगर जस्सी गिल के साथ नजर आएंगी।

फिल्म का नाम है 'सोनम गुप्ता बेवफा है'।

अभी फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई घोषणा नही की गई है।

















