'कसौटी जिंदगी की' में करण पटेल बनेंगे मिस्टर बजाज, देखें फोटो
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 25, 2020 14:34 IST2020-06-25T14:34:53+5:302020-06-25T14:34:53+5:30

'कसौटी जिंदगी के 2' को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है

इस शो में टीवी एक्टर करण पटेल की एंट्री होने जा रही हैं और वो भी नए मिस्टर बजाज के रुप में

सीरियल की टीम नए मिस्टर बजाज के लिए कई कलाकारों को ढूंढ रही थी

सीरियल में करण सिंह ग्रोवर मिस्टर बजाज के रोल में नजर आते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद उन्होंने इस सीरियल में दोबारा काम करने से मना कर दिया है


करण सिंह ग्रोवर के बाद इस किरदार के लिए मेकर्स ने शरद केलकर, गौरव चोपड़ा से लेकर करण कुंद्रा तक कई कलाकारों को अप्रोच किया था

खबर है कि एकता कपूर ने 'कसौटी जिंदगी के 2' (Kasautii Zindagii Kay 2) के मिस्टर बजाज के लिए करण पटेल को चुना है

















