कॉमेडियन कपिल शर्मा की अब तक की 7 बड़ी कंट्रोवर्सी, इन तस्वीरों पर डालें नजर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 7, 2018 12:02 IST2018-04-07T12:02:30+5:302018-04-07T12:02:30+5:30

Next

शुक्रवार की शाम को कपिल शर्मा के ऑफिशियल अकाउंट से कई सारे गालियों से भरे ट्वीट हुए।

कपिल खुद मना कि, "मैंने जो भी लिखा था अपने दिल से लिखा था, यह मेरी टीम थी, जिसने मेरे ट्वीट्स डिलीट कर दिए।"

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई लड़ाई से तो पूरा जगजाहिर है।

कपिल ने बॉलीवुड अवार्ड फंक्शन के दौरान प्रियंका चोपड़ा को कहा था, लेडीज का यही प्रॉब्लम है मैडम अभी रेडी नहीं हैं।

कपिल ने मराठी फिल्म फेस्टिवल 2015 के दौरान तनिषा मुखर्जी, मोनाली ठाकुर और मराठी एक्ट्रेस दीपाली के साथ बुरा व्यवहार किया था।

कपिल ने दिया था गर्भवती महिलाओं पर विवादास्पद जिस पर महाराष्ट्र स्टेट कमीशन ने भेजा था नोटिस।

कलर्स चैनल के CEO राज नायक से हाईक को लेकर हुआ था हंगामा।

वैनिटी वैन न मिलने की वजह से सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग 4 को होस्ट करने से कर दिया था मना।

अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और अनिल कपूर के शूट तबियत खराब होने की वजह से किए थे कैंसल।