बिग बॉस के बाद पुनीश-बंदगी का Love Me गाना हुआ रिलीज, देखें तस्वीरें
By स्वाति सिंह | Updated: August 8, 2018 20:15 IST2018-08-08T20:15:32+5:302018-08-08T20:15:32+5:30

बिग बॉस' सीजन 11 में पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा की लव स्टोरी चर्चा में आई थी।

अभी हाल ही में पुनीश और बंदगी का म्यूजिक वीडियो Love Me रिलीज हुआ है।

Love Me गाने को खुशबू ग्रेवाल और मीत ब्रदर्स ने गाया है।

इस गाने में दोनों ही हॉटलुक में नजर आ रहे हैं।

बंदगी कालरा

इस वीडियो में बंदगी और पुनीश एक साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं।

पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा



इस गाने की लॉन्चिंग के मौके पर बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट सब्यसाची और बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे भी मौजूद रही।


















