JIO इंटरनेट स्पीड से हैं परेशान तो अपनाएं ये तरीके, बढ़ेगी स्पीड

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 6, 2018 11:20 IST2018-01-06T11:14:02+5:302018-01-06T11:20:53+5:30

Next

अगर आप भी रिलायंस जियो यूजर और इंटरनेट की स्पीड में हो रही है परेशानी, तो इन तरीकों को जरुर अपनाएं।

अक्सर हमने देखा है, जब लोग सफ़र करते है. तो इंटरनेट की स्पीड अक्सर स्लो हो जाती है। अब ऐसे में आपका निराश होना आम बात है।

प्रीव्यू ऑफर के दौरान जियों 20 से 25 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड दे रहा था, लेकिन अब यह स्पीड 3.5 एमबीपीएस रह गई है।

आप अपने मोबाइल की एपीएन सेटिंग को बदलकर इंटरनेट की स्पीड को बढ़ा सकतें है।

सबसे पहले आपको मोबाइल सेटिंग में जाकर जाकर प्रेफर्ड नेटवर्क टाइप को एलटीई सिलेक्ट कर दें।

इसके बाद आपको मोबाइल सेटिंग में वापिस जाकर एक्सेस प्वाइंट नेम्स को सिलेक्ट करना होगा।

इतना करने के बाद आपको एपीएन प्रोटोकॉल वाला ऑप्शन चुनकर एलपीवी4 या एलपीवी6 पर क्लिक करना होगा।

एपीएन सेटिंग को करने के बाद बैरर ऑप्शन पर क्लिक करके आपको एलटीई आप्शन सिलेक्ट करना होगा।

अगर आप एंड्रॉयड फोन यूज करते है तो एंड्रॉयड सिस्टम रैडमली कई फाइलों को यूज करता है। ऐसे में आप इन डिलीट करके अपनी स्पीड बढ़ा सकते