भारत-पाक युद्ध में भी इस देवी मंदिर का नहीं हुआ बाल बाँका, पाकिस्तानी बम भी हुए बेअसर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 21, 2018 14:59 IST2018-08-21T14:59:37+5:302018-08-21T14:59:37+5:30

Next

अगर अपने बॉर्डर फिल्म देखी है, इस मंदिर का जिक्र बॉर्डर फिल्म में भी हुआ है, राजस्थान के जैसलमेर से करीब 130 किलोमीटर दूरी पर स्थित तनोट में भारत और पाकिस्तान की सीमा के बीच यह मंदिर है।

1965 में हुए भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के समय पाकिस्तान है करीबन 3100 से भी ज्यादा बम बरसाए थे, लेकिन इस मंदिर का बाल भी बांका नहीं हुआ।

बता दें पाकितान के द्वारा बरसाए गए बमों को मंदिर के परिसर एक म्यूजियम में रखे गए हैं।

इस मंदिर की देखभाल करने का पूरा जिम्मा सीमा सुरक्षा बल ने ले लिया है, इस मंदिर में लगे पट्ट पर पूर कहानी को लिखा गया है।

हिंगलाज माता विराजमान इस मंदिर में विराजमान है और इन माता का शक्तिपीठ पाकिस्तान के बलूचिस्तान में है।