Happy Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर अपनों को भेजें ये मैसेज
By हर्ष वर्धन मिश्रा | Updated: May 2, 2022 16:25 IST2022-05-02T16:25:06+5:302022-05-02T16:25:06+5:30

इस बार अक्षय तृतीया का पर्व 3 मई, मंगलवार को पड़ेगा।

हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया अक्षय तृतीया कहलाती है। शास्त्रों में इसे मां लक्ष्मी का दिन भी कहा जाता है।

इस दिन मां लक्ष्मी, भगवान विष्णु और कुबेर जी की पूजा की जाती है।

मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है।

इस दिन दान-पुण्य करने का भी विशेष महत्व है।

हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को बेहद शुभ तिथि माना गया है। शादी-विवाह, गृह प्रवेश, जनेऊ संस्कार समेत किसी भी नए कार्य को करने के लिए अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त माना गया है।

इस दिन भगवान परशुराम जी की जयंती भी मनाई जाती है।

मान्यता है कि भगवान परशुराम जी का जन्म त्रेता युग में वैशाख माह शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि हो हुआ था।



















