उज्जैनः कार्तिक मास में बाबा महाकाल की पहली सवारी निकाली, तस्वीरों में देखें
By बृजेश परमार | Updated: November 13, 2018 10:00 IST2018-11-13T09:59:54+5:302018-11-13T10:00:23+5:30

महाकाल सवारीकार्तिक मास के सोमवार पर उज्जैन में बाबा महाकाल की पहली सवारी निकाली गई।

सर्वप्रथमकलेक्टर मनीष सिंह ने पाली को उठाया साथ में महाकाल मंदिर प्रशासक अभिषेक दुबे ने भी पालकी को उठाकर आगे चले।

भगवान महाकाल राजसी ठाठ बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले। बाबा की एक झलक पाने के लिए लोगो का हुजूम सड़कों पर देखा गया।

उज्जैन में सावन-भादौ माह की तरह ही कार्तिक – अगहन माह में भी महाकाल की सवारी निकालने की परम्परा है।

अपरांन्ह सभा मंडप में पूजन के बाद राजा महाकाल के चंद्रमोलेश्वर स्वरूप को चाँदी की पालकी में बैठाकर मंदिर से बाहर लाया गया।

मंदिर से निकलते ही पुलिस बैंड और जवानों के द्वारा सवारी को गार्ड आफ ओनर दिया गया ।

सवारी के आगे घोड़ा, बैंड, पुलिस टुकड़ी तथा भजन मंडलियाँ चल रही थीं। महाकालेश्वर मंदिर से शाम 4 बजे शुरू हुई बाबा की सवारी परंपरागत मार्गों से होती हुई शिप्रा नदी पहुंची।

मान्यता है कि भगवान महाकाल सवारी के रूप में अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलते है। वहीं अपने राजा की एक झलक पाने के लिए प्रजा भी घंटों तक सड़क के किनारे इंतजार करती है।

















