'परीक्षा पर चर्चा' के दौरान देश के बच्चों को PM का 'मोदी मंत्र', देखें तस्वीरें
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 16, 2018 17:37 IST2018-02-16T17:29:10+5:302018-02-16T17:37:49+5:30

पीएम मोदी ने आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम में देशभर के विद्यार्थियों में मजूद थे।

पीएम मोदी ने विद्यार्थियों के सवाल के जवाब पर कहा है कि हमें अंक के हिसाब से नहीं चलना चाहिए। मेहनत करनी चाहिए।

राजनीति में भी मैं इसी सिद्धांत से चलता हूं, एक बार मन में तय कर लीजिए कि जीवन में कुछ करना चाहता हूं।

समय को खराब करना आपको प्राथमिकता का न पता होना है। आपको पता होना चाहिए कि हमारा भला किन चीजों में है।

उन्होंने कहा कि हम समाज के लोगों से जितना संपर्क में आते हैं हमारा IQ मजबूत हो जाता है।

आईक्यू सफलता दे सकता है लेकिन संवेदना देने में IQ का रोल होता है।ताड़ासन योग से शरीर और मन जुड़ता है।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा फोकस करना है तो डिफोकस करना सीख लीजिए।

















