सूरज की अब तक की सबसे नजदीक से ली गई तस्वीरें आई सामने, दिलचस्प है ये नजारा, देखिए

By प्रिया कुमारी | Updated: July 17, 2020 08:35 IST2020-07-17T08:35:40+5:302020-07-17T08:35:40+5:30

Next

नासा के अंतरिक्ष यान ने सूरज की अब तक की सबसे नजदीकी तस्वीरें खींची हैं जिसे नासा ने शेयर किया है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं अनगिनत छोटे "कैम्पफायर" दिखाई दे रहे हैं। वैज्ञानिकों ने गुरुवार को केप ऑरनेवरल से फरवरी में लॉन्च किए गए सौर ऑर्बिटर द्वारा ली गई तस्वीरों को जारी किया गया है।

ऑर्बिटर सूरज से लगभग 48 मिलियन मील (77 मिलियन किलोमीटर) दूर था, पृथ्वी और सूरज के बीच का लगभग आधा हिस्सा है, जब उसने पिछले महीने सूरज की हाई-रिजॉल्यूशन वाली तस्वीरें लीं।

सूर्य की इतनी नजदीकी और इतने छोटे पैमाने पर खींची गईं ये तस्वीरें काफी कीमती हैं।

सूरज की इन तस्वीरों को कैप्चर करने वाले उपकरण के प्रमुख वैज्ञानिक और बेल्जियम के रॉयल ऑब्जर्वेटरी के डेविड बर्गमान्स ने कहा कि वह तो चकित रह गए थे।

बर्गामन्स ने कहा यह वास्तव में हमारी उम्मीद से बहुत बेहतर था, लेकिन हम ऐसे ही कुछ की उम्मीद करने की हिम्मत कर रहे थे।

बर्गामन्स ने कहा अभी तक इस अच्छी तरह से समझा नहीं गया है, वे मिनी विस्फोट हो सकते हैं इसे पूरी तरह समझने के लिए प्लान किया जा रहा है।