क्या होता है वैश्विक आतंकी का मतलब, क्या होता है इसका प्रभाव?
By संदीप दाहिमा | Updated: May 3, 2019 16:41 IST2019-05-03T16:41:34+5:302019-05-03T16:41:34+5:30

वैश्विक आतंकी का मतलब? किसी भी व्यक्ति को वैश्विक आतंकी घोषित करने का फैसला यूएन सुरक्षा परिषद करती है.

वैश्विक आतंकी का मतलब? संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समिति प्रस्ताव 1267, में उस व्यक्ति का नाम दर्ज करना होता है.

वैश्विक आतंकी का मतलब? किसी को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए सभी स्थाई सदस्यों की सहमति जरूरी होती है.

वैश्विक आतंकी का मतलब? यूएन सुरक्षा परिषद अमेरिका, चीन, फ्रांस, ब्रिटेन और रूस स्थाई सदस्य हैं.

प्रभाव संपत्ति जब्त- ऐसे व्यक्ति और उसके संगठन की संपत्ति व अन्य संसाधन जब्त.

प्रभाव यात्रा करने पर प्रतिबंध- सभी देश ऐसे व्यक्ति का अपनी सीमाओं में प्रवेश रोकेंगे.

प्रभाव हथियारों का प्रतिबंध- किसी भी तरह के हथियार मुहैया करवाए जाने पर प्रतिबंध लगाएंगे. हथियारों की आपूर्ति और खरीद-फरोख्त रोक.

प्रभाव वायुयान या जलपोत इस्तेमाल पर रोक- किसी देश का झंडा लगा वायुयान या जलपोत नहीं कर सकता इस्तेमाल.

















