Lumpy Virus: उत्तर प्रदेश में गोवंश को लंपी से बचाने के लिए डेढ़ करोड़ टीके लगाये गये
By संदीप दाहिमा | Updated: October 26, 2022 21:51 IST2022-10-26T21:47:28+5:302022-10-26T21:51:49+5:30

उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां गोवंश को लंपी चर्मरोग से बचाने के लिये 1.50 करोड़ टीके लगाये गये हैं । एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है । इसमें कहा गया है कि यह उपलब्धि पिछले दो महीने में हासिल की गयी है, उप्र के बाद गुजरात का दूसरा स्थाना है जहां पिछले चार महीने में लगभग 63 लाख पशुओं का टीकाकरण किया गया।

इसमें कहा गया है कि इस प्रकार प्रदेश में लम्पी स्किन डिजीज से रिकवरी रेट 95 प्रतिशत है, जो देश में एक उत्कृष्ट प्रदर्शन है ।

बुधवार को एक सरकारी बयान में बताया गया कि वर्तमान में प्रदेश के 32 जनपद लम्पी चर्मरोग से प्रभावित हैं। बयान में यह भी कहा गया है कि प्रभावित जनपदों में लगभग 1.05 लाख पशु प्रभावित हुए, जिनकी घर-घर जाकर पशु चिकित्सकों की समुचित चिकित्सा के उपरान्त एक लाख से अधिक गोवंश रोग मुक्त हो चुके हैं।

बयान में कहा गया कि प्रदेश में पशुपालन विभाग ने सर्वप्रथम अगस्त के द्वितीय सप्ताह में लम्पी स्किन डिजीज के लक्षण वाले गोवंश पाये जाने पर विभाग द्वारा टीम-9 का गठन किया गया, जिसके वरिष्ठ नोडल अधिकारियों द्वारा प्रदेश के बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, आगरा एवं अलीगढ़ मण्डलों को सघन भ्रमण कर व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त किया गया।

अभियान को सार्थक बनाने के लिए ऑनलाइन एवं आफलाइन ट्रेनिंग में हाईब्रिड मॉडल अपनाया गया है। टीकाकरण कार्य में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालयों के छात्रों एवं निजी टीकाकरण कार्यकर्ताओं का भी सक्रिय सहयोग लिया गया। लम्पी की रोकथाम के लिये दिनांक 31 अक्टूबर 2022 तक 1.60 करोड़ टीकाकरण किये जाने का लक्ष्य है।

















