कर्नाटक उपचुनाव नतीजेः सीएम कुमारस्वामी की पहली पत्नी ने बचाई लाज, मंडरा रहा था बड़ी हार का खतरा

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: November 6, 2018 12:37 IST2018-11-06T12:37:34+5:302018-11-06T12:37:34+5:30

Next

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की पहली पत्नी अनिता कुमारस्वामी ने जनता दल (सेक्यूलर) के गढ़ में पार्टी का लाज बचा ली।

असल में कर्नाटक में हुए उपचुनावों में पार्टी पर ओल्ड मैसूर रीजन की रामनगरम सीट हारने का खतरा मंडरा रहा था।

यह सीट सीएम कुमारस्वामी की थी। वह दो बार से विधानसभा चुनाव में यह सीट अपने प्रतिद्वंदियों से भारी वोटों से जीतते आ रहे थे।

लेकिन विधानसभा चुनाव 2018 में उन्होंने दो जगहों से चुनाव लड़ा और दोनों ही जगहों पर जीत दर्ज की। इसके बाद उन्होंने रामनगरम सीट छोड़ दी।

इसका फायदा उठाते हुए बीजेपी ने वोक्कालिग्गा समुदाय से ही अपना उम्‍मीदवार मैदान में उतारा था।

लेकिन आखिरी वक्त में बीजेपी को इस सीट पर बहुत किरकिरी झेलनी पड़ी क्योंकि उनके उम्मीदवार टिकट वापस कर‌ दिया।

बीजेपी ने वोक्कालिगा समुदाय के एल चंद्रशेखर को उम्मीदवार बनाया था। लेकिन उन्होंने बाद में शीर्ष नेतृत्व पर सहयोग ना करने और दिलचस्पी ना लेने का आरोप लगा दिया था।

बताया जा रहा है कि अनीता ने ऐसे माहौल बनाए कि बीजेपी का टिकट वापस करने वाले और क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखने वाले चंद्रशेखर ने जेडीएस को ही अपना सपोर्ट दे दिया था।

अनीता कुमारस्वामी की पहली पत्नी हैं। कुमारस्वामी ने उनसे साल 1986 में शादी की थी। लेकिन 2006 में उन्होंने अभिनेत्री राधिका से दूसरी शादी कर ली थी।