जम्मू-कश्मीर के बडगाम में भारतीय एमआई-17 हेलिकॉप्टर क्रैश, तस्वीरों में देखें
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 27, 2019 14:01 IST2019-02-27T14:01:34+5:302019-02-27T14:01:34+5:30

जम्मू कश्मीर के बडगाम में बुधवार सुबह एक भारतीय हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।

रिपोर्ट्स के अनुसार यह एमआई-17 हेलिकॉप्टर है और बडगाम के गारेंड कलान गांव पास गिरा है।

रिपोर्ट्स के अनुसार दुर्घटनास्थल से दो शव मिले हैं। हालांकि, ये कौन हैं, इस बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।

आशंका जताई जा रही है कि ये दोनों पायलट हो सकते हैं। इस दुर्घटना के होने की वजह का भी फिलहाल पता नहीं चल सका है। वैसे, तकनीकी खराबी का अंदेशा बताया जा रहा है।

इस दुर्घटना के होने की वजह का भी फिलहाल पता नहीं चल सका है। वैसे, तकनीकी खराबी का अंदेशा बताया जा रहा है।

यह घटना उस समय हुई है जब भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।

पाकिस्तान की ओर से मंगलवार शाम से ही रूक-रूक कर लगातार गोलीबारी हो रही है।

















