दिल्ली में हुई बारिश ने बढ़ाई सर्दी, देखें-सुबह ऐसा था शहर का हाल
By रामदीप मिश्रा | Updated: January 22, 2019 17:46 IST2019-01-22T17:46:51+5:302019-01-22T17:46:51+5:30

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई। वहीं, गाजियाबाद के कुछ इलाकों में मंगलवार को बारिश के साथ औले भी पड़े। दिल्ली में सोमवार से ही बारिश और तेज हवा से ठंड बढ़ गई है।

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टी 3 के आसपास के इलाके में वायु गुणवत्ता बेहद 'खराब' श्रेणी में पीएम 2.5 का स्तर 220 और पीएम 10 का स्तर 232 पर पहुंचे।

इसके साथ ही हिमाचल और जम्मू और कश्मीर के कई भागों में भारी बर्फबारी ने एक बार फिर से लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान बढ़ने के बावजूद अधिकतर हिस्सों में ठंड बरकरार है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में सबसे अधिक ठंडा स्थान पंजाब का गुरदासपुर रहा जहां न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

श्रीगनर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर यहां खराब मौसम की वजह से विमानों का परिचालन बाधित रहा।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को खराब मौसम की वजह से यहां आने-जाने वाले 27 उड़ानों में से चार उड़ानों को रद्द कर दिया गया।

















