बजट सत्र में अभिभाषण से पहले काफिले के साथ कुछ इस अंदाज में संसद पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: January 29, 2018 15:48 IST2018-01-29T15:18:20+5:302018-01-29T15:48:32+5:30

अभिभाषण से पहले संसद के लिए कुछ इस अंदाज में अपने भवन से निकलते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद।

अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति कोविंद ने तीन तलाक, ओआरओपी सहित कई मुख्य मुद्दों पर सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया।

उन्होंने कहा,‘वन रैंक वन पेंशन’ के वचन को पूरा करते हुए 20 लाख से ज्यादा सेवानिवृत्त सैनिकों को को लाभ पहुंचाया है।

तीन तलाक मुद्दे पर उन्होंने कहा, मेरी सरकार ने तीन तलाक के संबंध में एक विधेयक संसद में प्रस्तुत किया है।

उन्होंने कहा, हाल ही में मेरी सरकार ने पुलिस बलों के आधुनिकीकरण के लिए 18,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजना को मंजूरी दी है।

उन्होंने कहा, 18,000 गांवों तक बिजली पहुंचाने का कार्य भी पूर्णता की तरफ बढ़ रहा है।

















